7 students killed as auto collides with truck in Chhattisgarh’s Kanker । छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, 7 स्कूली बच्चों की मौत; 5 से 8 साल के बीच है सभी की उम्र

Chhattisgarh's Kanker road accident- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- ANI
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से ऑटो-रिक्शा सवार 7 स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले आठ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब स्कूली बच्चे रास्ते में थे तभी उनकी ऑटो रिक्शा एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

इलाज के दौरान 2 घायल छात्रों की भी मौत


बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दो अन्य घायल छात्रों की भी मौत हो गई है। वहीं एक अन्य छात्र और ऑटो रिक्शा ड्राइवर का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

CM बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके छात्रों की मृत्यु होने पर दुख जताया है। बघेल ने घायलों की मदद के लिए प्रशासन को दिशानिर्देश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

biharbulletin
Author: biharbulletin

Leave a Comment

ताजा समाचार