‘Wo ab chal chuke hain, wo ab aa rahe hain…’ PM Narendra Modi jabs Congress on Rahul Gandhi speech | ‘वो अब चल चुके हैं…’, राहुल के भाषण को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सदन में गूंजे ठहाके

Narendra Modi jabs at Congress, Narendra Modi jabs at Rahul Gandhi, Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर रहे। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में शेरो-शायरी का भी जमकर इस्तेमाल किया और कई चुटीली बातें भी कहीं। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण से उत्साहित विपक्ष पर भी उन्होंने जमकर चुटकी ली।

‘उनके भाषण पर इकोसिस्टम उछल रहा था’


प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यहां पर सभी माननीय सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया। हर किसी ने अपने-अपने तर्क दिए और अपनी रुचि, प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार सबने अपनी बातें रखीं। जब इन बातों को गौर से सुनते हैं, उसे समझने का प्रयास करते हैं तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, किसकी कितनी योग्यता है, किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है। कुछ लोग खुश हो रहे थे, उनके भाषण पर पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था।’

‘ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं…’

इसके बाद प्रधानमंत्री ने जिगर मुरादाबादी का मशहूर शेर कहा, ‘ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।’ प्रधानमंत्री द्वारा इस शेर के कहे जाने के बाद पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। दरअसल, कांग्रेस इस बात पर लगातार जोर दे रही है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से राहुल गांधी की एक अलग छवि सामने आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पार्टी इस बात की पूरी कोशिश कर रही है कि राहुल गांधी जनता को एक नए अवतार में नजर आएं।

राष्ट्रपति के ‘अपमान’ पर भी बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर विपक्ष के हमलों पर बोलते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति जी का भाषण हो रहा था, कुछ लोग कन्नी भी काट गए। एक बड़े नेता राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं। राष्ट्रपति की बात को सबने स्वीकार किया, किसी ने विरोध नहीं किया। सदन में टीका टिप्पणी होती रहती है। आज हमारे सामने गौरवपूर्ण क्षण है। राष्ट्रपति जी के भाषण में जो बातें हैं वो देशवासियों के लिए सेलिब्रेशन का अवसर है।’

यह भी पढ़ें:

मोदी के दिल्ली आने के बाद जादू हुआ, 609 से नंबर 2 पर पहुंच गए अडानी… राहुल का PM पर बड़ा अटैक

पीएम मोदी लोकसभा में पहनकर आए ऐसी सदरी… कि सदन में ही नहीं, पूरी दुनिया में होने लगी चर्चा

Latest India News

Source link

biharbulletin
Author: biharbulletin

Leave a Comment

ताजा समाचार