Budget session 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इससे पहले कल उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा कि देश के140 करोड़ लोगों के विश्वास का सुरक्षा कवच उनके साथ है। नरेंद्र मोदी ने हिन्दी के लोकप्रिय हास्य कवि काका हाथरसी और कवि दुष्यंत कुमार की कविताओं की कुछ पंक्तियों के जरिये लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष पर निशाना साधा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी सहित अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है एवं पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है।
Live updates :PM Narendra Modi reply Rajya Sabha live updates
Refresh
-
Feb 09, 2023
11:40 AM (IST)
Posted by Niraj KumarPM मोदी हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश करते हैं-मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-‘PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है ताकि लोगों को यह मालूम हो कि जो वो बोल रहे हैं वो सच है। हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैसे बना? और इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं?…हम जवाब चाहते हैं।’
-
Feb 09, 2023
11:38 AM (IST)
Posted by Niraj Kumar -
Feb 09, 2023
11:23 AM (IST)
Posted by Niraj Kumar