PM Modi Speech In Rajya Sabha opposition raised slogans of Modi Adani Bhai Bhai see VIDEO। राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण से पहले हंगामा, विपक्ष ने लगाए ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे, देखें VIDEO

PM Modi Speech In Rajya Sabha- India TV Hindi
Image Source : SANSAD TV/SCREENGRAB
पीएम मोदी

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज पीएम मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की है। दरअसल पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की, वैसे ही विपक्षी नेता बेल में आकर नारेबाजी करने लगे और शोर मचाने लगे। हालांकि पीएम मोदी ने अपना भाषण पढ़ना जारी रखा, वह हंगामे के बावजूद बोलते रहे। इसी दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे लगाए।

60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए: पीएम

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के परिवार ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए। जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे। तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे।’

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस का कल्चर समस्याओं को टालने का था। कांग्रेस की कार्यशैली से किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सकता। हमारी सरकार का स्थायी समाधान पर जोर है। कांग्रेस ने देश के 6 दशक बर्बाद कर दिए। कांग्रेस राज में देश की जनता समस्याओं से जूझ रही थी।’

पीएम मोदी ने खड़गे पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, मैं आता हूं वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं।’

पीएम ने कहा, ‘इसे देखकर उनकी(मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।’

ये भी पढ़ें- 

तुर्की-सीरिया भूकंप: मलबे में दबी मां ने मरने से पहले बच्चे को दिया जन्म, VIDEO कर देगा इमोशनल

तुर्की नहीं बल्कि चीन में आया था इतिहास का सबसे भयानक भूकंप, 8 लाख से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

 

Latest India News

Source link

biharbulletin
Author: biharbulletin

Leave a Comment

ताजा समाचार